Menu
blogid : 4168 postid : 110

दुल्हन को मारुती चाहिए…नहीं तो दूल्हा की पिटाई!

जनरल डब्बा
जनरल डब्बा
  • 50 Posts
  • 63 Comments

——1——–
याद आता है हिंदी फिल्म का वह सीन जब लड़की का बाप मांग न पूरा कर पाने पर अपनी पगड़ी लड़के के बाप के चरणों में रख कर गिडगीडाता है..सिर्फ इसलिए कि अगर बारात वापस द्वार से चली गयी तो नाक कट जाएगी..रिअल लाइफ में भी उस समय ऐसा ही होता था..हाल-हाल तक इस्टमैन कलर फिल्मों में भी इस तरह का वाकया देखने को मिला..और समाज में भी…
——–2———–
पर विगत एकाध वर्षो से माजरा बदल गया है…लड़की शादी इसलिए नहीं करती है क्योंकि उसके सपनों का राजकुमार मारुती से नही ऑटो से आया है..लड़की शादी इसलिए नहीं करती है क्योंकि वह लड़कों वालो की नाजायज मांग पर अपने पिता के परेशानी को देख नहीं पाती है और बरात वापस लौट जाती है.
——–3——–
फिलवक्त सीन और बदला-बदला सा लग रहा है..अब बरात में बाजा नहीं लाने पर…आर्केस्ट्रा(नाच) नहीं लाने पर…दुल्हे समेत उसके बाप और भाई की लड़की वालों द्वारा कम्बल परेड कर दी जा रही..मतलब जबरदस्त पिटाई..और साथ में लड़की ब्याह कर भी लाइ जा रही है..यह मुझे इस समय चल रहे लगन में चार बरातों की कहानी सुनने पर पता चला..
—————–
लब्बोलुआब यह है कि अब ब्लैक एंड व्हाइट वाली संस्कृति विलुप्त हो गयी है..और उसका विलुप्त होना हमारे लिए शुभ है…सीन टू तक भी सही है…मसलन,लोग जागरूक हो रहे हैं…लडकियाँ सशक्त हो रही हैं…पर सीन थ्री में हमारे संस्कृति के पतन के अलावा और कुछ नहीं दिखता..

– सौरभ के.स्वतंत्र

रफ़्तारFollow me on BlogprahariIndiBlogger - The Largest Indian Blogger Communityhamarivani.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh